सांडों की अनोखी दोस्ती, दोस्त को बचाने में दूसरे ने दी अपनी जान, सोया रहा विद्युत विभाग





नन्दगंज। स्थानीय बाजार में गांधी कटरा के सामने लगे बिजली के खंभे में दौड़ रहे जानलेवा करंट के चलते बुधवार की सुबह दो मवेशियों की मौत हो गई। गांधी कटरा निवासी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि कटरे के सामने जो बिजली का खंभा लगा हुआ है उसके नीचे बरसात का पानी जमा है। यहां बुधवार की सुबह एक सांड बिजली के खंभे से छू गया और वहीं गिरकर तड़पने लगा। यह देखकर दूसरा सांड उसे धकेलने लगा और वह भी करंट की जद में आ गया, जिससे दोनों सांडों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। गौरतलब है कि बिजली के खंभों के विद्युत तार ढीले होने के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। जानवर पोल में अपने आप को घिसते रहते हैं। ऐसे में करंट यदि दौड़ रहा हो तो वह उसकी चपेट में आ जाते हैं। बाजारवासियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही करके विद्युत विभाग शायद किसी इंसान की जान लेने की फिराक में है। वहीं बाजार में दोनों सांडों के मित्रता की भी चर्चा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ताश के पत्तों की तरह ढह गया बारिश में भीगा कच्चा मकान, बाल बाल बचे लोग
मानव शरीर पाने का उद्देश्य भूल बैठा है मनुष्य, आंख से नहीं, गुरु की मदद से दिखते हैं ईश्वर - फलाहारी बाबा >>