2.10 करोड़ रूपए की लागत से जगमगाएगा औड़िहार का वाराह धाम, राज्यमंत्री के प्रयास से पर्यटन विभाग देगा गति





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार में गंगा नदी के तट स्थित वराहधाम को पर्यटन विभाग सुंदरीकरण के माध्यम से सजाने संवारने जा रहा है। पौराणिक एवं नैसर्गिक सुंदरता समेटे स्थलों को विकसित कर राज्य सरकार पर्यटन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों को विकास की गति दे रहा है। आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा के प्रयास से वराहधाम का 2 करोड़ 10 लाख 12 हजार रूपए से सुंदरीकरण कराया जाएगा। वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर औड़िहार स्थित वराहधाम की प्रसिद्धि बहुत दूर-दूर तक है। जहां श्यामवर्ण पाषाण में भगवान वराह की मूर्ति विराजमान है। गंगा नदी के तट स्थित इस धाम पर मांगलिक कार्यों सहित बड़े पैमाने पर श्राद्धकर्म भी सम्पन्न कराए जाते है। पर्यटन विभाग इस धाम परिसर में आकर्षक लाइटिंग और रौशनी से जगमगाने एवं सुंदरीकरण के साथ ही लोगों के बैठने के लिए जगह जगह बेंच और छायादार शेड लगाने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से इस धाम को जाने वाले सड़क मार्ग पर धाम के पौराणिक महत्व को दर्शाने वाला वृहद मुख्यद्वार का भी निर्माण कराया जाएगा। परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्नानागार एवं सर्व सुविधायुक्त शौचालय का निर्माण किया जाएगा। वराहधाम पर भारी संख्या में स्नानार्थियों की सुविधा के लिए देश के प्रमुख उद्योग घराना आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम व उनकी मां ने गंगा घाट पर बेहद दुष्कर सीढ़ियों सहित महिला स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम बनवाया है। इस धाम के मुख्य गर्भगृह का अपने खर्च से जीर्णाेद्धार करा रहे औड़िहार निवासी वरिष्ठ सपा नेता देवराज सिंह ठाकुर ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण धाम को सजाने संवारने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होगा। जिला पर्यटन अधिकारी दिव्या तिवारी ने बताया कि पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्व वाले वराहधाम को सर्व सुविधा युक्त बनाया जा रहा है। जिससे भारी संख्या में श्रद्धालु, स्नानार्थी एवं पर्यटकों को यहां आने पर सुख सुकून व सुविधा मिल सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हीट वेव के प्रकोप से हाईवे पर बाइक चालक को आया चक्कर, सिधौना में डिवाइडर से टकराकर दो गंभीर रूप से घायल
नंदगंज: जिस देश ने हमें 200 साल तक गुलाम बनाया, उसी देश को अर्थव्यवस्था में हमने पछाड़ा - मनोज सिन्हा >>