देवकली सीएचसी सामने धड़ल्ले से संचालित हो रहा बिना मानक का पैथोलॉजी सेंटर, बिना हस्ताक्षर के ही मिल जा रहा रिपोर्ट





देवकली। क्षेत्र में इन दिनों अवैध पैथालॉजी लैब की बाढ़ सी आ गई है। कुछ अवैध पैथालॉजी लैबों का संचालन कलेक्शन सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। देवकली सीएचसी के आसपास के भी ऐसे लैब धड़ल्ले से चल रहे हैं। जहां बिना मानक के कलेक्शन सेंटर की आड़ में एसएसबी पैथोलॉजी सेंटर चलाया जा रहा है। यहां तक कि जांच रिपोर्ट पर किसी विशेषज्ञ द्वारा हस्ताक्षर भी नहीं किया जाता है। सीएचसी के सामने स्थित उक्त केंद्र पर मौजूद डीएमएलटी की पढ़ाई कर रहा लड़का ही रिपोर्ट दे देता है। हैरानी की बात तो यह है कि उसके द्वारा दिए गए जांच रिपोर्ट पर किसी के हस्ताक्षर भी नहीं हैं। सिर्फ एक मुहर लगा है और उसी मुहर में एक मुहर वाला ही हस्ताक्षर है। जबकि उसी रिपोर्ट को देखकर चिकित्सक को उक्त मरीज को दवा देनी होती है। ऐसे में गलत रिपोर्ट कई बार मरीज के लिए जानलेवा तक साबित हो जाती है। बिना समुचित मान्यता के इस तरह के लैब संचालित हो रहे हैं और सब कुछ जानते हुए भी विभाग मूकदर्शक बना बैठा है। इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ. सरोज ने बताया मामला अब तक संज्ञान में नहीं था। अब जानकारी हुई है तो जल्द ही एसएसबी पैथॉलाजी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< साइबर ठगों ने ठगी के ढूंढे ऐसे विश्वसनीय तरीके कि आप भी हो जाएंगे शिकार, इस तरह से कर सकते हैं बचाव
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले भर के शिक्षकों की हुई बैठक, कुछ पदाधिकारियों के न आने पर नाराज हुए शिक्षक >>