बड़हरा में वोटर प्रीमियर लीग का सीडीओ व एसडीएम ने फीता काटकर मारा छक्का, मतदाता जागरूकता के लिए 7 दिनों में होंगे 66 मैच





देवकली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में देवकली के बड़हरा में वोटर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों से आईं टीमें 7 दिनों में कुल 66 मैच क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिले के मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार वैश्य व उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद खुद क्रिकेट खेलकर किया। सीडीओ ने मैदान पर उतरते ही छक्का मारकर गेंद को मैदान से बाहर कर दिया। इसके पश्चात उन्होंने सभी खिलाड़ियों को 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शपथ दिलाई। कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी 8 ब्लॉक में ये प्रतियोगिता हो रही है। बताया कि आज से शुरू हुए इस वोटर प्रीमियर लीग में आज से 10 मई तक रोजाना सुबह साढ़े 5 से सुबह साढ़े 8 बजे तक व शाम साढ़े 4 से साढ़े 5 बजे तक मैच आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान 66 मैच खेलने के बाद सिर्फ एक टीम विजेता बनेगी और वो जिला मुख्यालय पर होने वाली प्रतियोगिता में खेलेगी। बताया कि हर ब्लॉक से एक-एक टीम जाएगी और मुख्यालय पर खेलेगी। कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिये चुनाव आयोग सभी ब्लॉक के हर गांव तक आसानी से पहुंचकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा। कहा कि शत प्रतिशत मतदान हो सके, इसके लिए आयोग पूरा तत्पर है। इसके बाद पहला उद्घाटन मैच कुर्बान सराय क्रिकेट क्लब बनाम मेजबान बड़हरा के बीच खेला गया। जिसमें कुर्बानसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मेजबान टीम 7 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई और कुल 49 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे कुर्बानसराय के कप्तान कार्तिकेय ने अकेले 6 छक्का जड़कर 42 रनों का योगदान देते हुए टीम को मैच जिता दिया। एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि 1 जून को मतदान करने के लिए भारी संख्या में घरों से निकलें। कहा कि पहले मतदान करे फिर जलपान करें। कहा कि आप अगर अपने एक वोट की कीमत पहचानेंगे तो देश की तस्वीर बदलेगी। इस मौके पर बीडीओ जमालुद्दीन अली, एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा, प्रफुल्ल कुमार, आशुतोष सिंह, धनंजय यादव, दिवाकर यादव, प्रदीप यादव, राजकुमार, आंचल सिंह, नेहा, शैलेश कुमार, प्रधान घुरहू पासी, सत्या प्रधान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार फुफेरे भाईयों को रौंदा, जूस विक्रेता की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, रेफर
सैदपुर : 5 दिनों पूर्व किसी काम से बाजार गया युवक अब तक नहीं लौटा, अनहोनी की आशंका में थाने में तहरीर >>