हीट वेव के प्रकोप से हाईवे पर बाइक चालक को आया चक्कर, सिधौना में डिवाइडर से टकराकर दो गंभीर रूप से घायल





खानपुर/मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना बाजार में बुधवार की दोपहर 2 बाइक सवार युवक हाईवे के डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें फौरन सीएचसी लाया गया। बता दें कि क्षेत्र में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी और आसमान से बरसती आग से हर कोई परेशान है। 44 डिग्री तापमान में बाहर निकल कर सड़कों पर साइकिल या बाइक चलाना खतरनाक साबित हो रहा है। बुधवार की दोपहर सैदपुर से वाराणसी की ओर जा रहे पंचकोशी निवासी विशाल और अजय जैसे ही सिधौना बाजार के पास पहुंचे, भीषण गर्मी और धूप की वजह से बाइक चालक को चक्कर आने लगा। हीट वेव के असर से चालक बाइक पर नियंत्रण नही रख पाया और तेज रफ्तार बाइक वहीं के डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर, हाथ और कमर में चोट आई। सिधौना चौकी के पुलिसकर्मियों और बाजारवासियों ने घायलों को एम्बुलेंस से सैदपुर सीएचसी भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादी का मंडप छोड़कर फरार हुई दुल्हन, गुंडई दिखाते हुए दुल्हन के वकील पिता ने सिपाही दूल्हा व बारातियों को बनाया बंधक, पूरी रात 21 बारातियों को किया कैद
2.10 करोड़ रूपए की लागत से जगमगाएगा औड़िहार का वाराह धाम, राज्यमंत्री के प्रयास से पर्यटन विभाग देगा गति >>