ताश के पत्तों की तरह ढह गया बारिश में भीगा कच्चा मकान, बाल बाल बचे लोग





मरदह। थानाक्षेत्र के मरदह स्थित राजभर बस्ती निवासी गरीब मजदूर दीनानाथ राजभर का कच्चा मकान मंगलवार को भरभराकर गिर पड़ा। संयोग अच्छा था घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। वहीं मकान गिरने से उसकी पूरी गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। गांव निवासी दीनानाथ राजभर का मिट्टी व खपरैल का कच्चा मकान था। बीते कई दिनों तक हुई बारिश के चलते मकान पूरी तरह से भीगा हुआ था। काफी नमी होने के कारण जब उसको कड़ी धूप लगने लगी तो पूरी तरह जर्जर हो चुका कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि घटना के समय परिजन घर से बाहर थे। घर गिरने से घर गृहस्थी का हजारों रूपये का समान नष्ट हो गया वहीं पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। बारिश के मौसम में सिर पर छत न होने से जहां घर बाकी सदस्य घर छोड़ कर रिश्तेदारी में चले गए वहीं दीनानाथ दूसरे के घर पर रहने को विवश है। इस बाबत ग्राम प्रधान उमरावती सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द पीड़ित को सरकारी आवास उपलब्ध कराने के साथ अन्य सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गांव में पूजा करने से रोके जाने पर वनवासियों ने थाने पर पहुंचकर किया प्रदर्शन
सांडों की अनोखी दोस्ती, दोस्त को बचाने में दूसरे ने दी अपनी जान, सोया रहा विद्युत विभाग >>