मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजस्व, शिक्षा व विकास विभाग ने निकाली बाइक रैली, एसडीएम ने दिखाई झंडी





सैदपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षा, विकास व राजस्व विभाग ने पूरे क्षेत्र में बाइक रैली निकाली। इस दौरान तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद खुद भी बाइक पर बैठकर रैली में शामिल हो गए। इस दौरान सैकड़ों राजस्व कर्मी, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि शामिल हुईं। रैली तहसील से शुरू होकर शाकंभरी तिराहा से मेन मार्केट, हरी चौराहा, पश्चिम बाजार, रानी चौक, कोतवाली रोड से जौहरगंज, औड़िहार, अलायचक, से रस्तीपुर, शरीफपुर, सादात रोड से होते हुए ब्लॉक मुख्यालय में खत्म हुई। इस दौरान रैली में सभी हाथों जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे। उन्होंने से सभी से 1 जून को मतदान करने की अपील की। कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। इस मौके पर बीडीओ धर्मेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पाण्डेय, बीईओ अविनाश राय, एआरपी अरूण पांडेय, राजेश गिरी, लेखपाल राहुल मौर्या, शिक्षक रत्नेश, गौरव, इसरार सिद्दिकी, नीतू, विजय अमृतराज, कमलेश सिंह यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद के अतिप्राचीन हनुमान मंदिर पर हुआ भव्य आयोजन, देर रात तक चला कार्यक्रम
सैदपुर: एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण, करीब 2 माह में अब तक सिर्फ 200 कुंतल गेहूं की हुई है खरीद >>