सैदपुर: एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण, करीब 2 माह में अब तक सिर्फ 200 कुंतल गेहूं की हुई है खरीद





सैदपुर। नगर स्थित गेंहू क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने किया। पहुंचने के बाद उन्होंने केंद्र प्रभारी से पंजिकाएं मंगवाई और जांच की। निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी किसान नहीं मिला। साथ ही इस समय की खरीद की स्थिति भी शून्य मिली। केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी व तेज धूप के चलते अभी किसान नहीं आ रहे हैं। जिस पर एसडीएम ने उन्हें निर्देश दिया कि वो हर माध्यम से किसानों से संपर्क करें और ज्यादा से ज्यादा गेहूं की खरीद करके शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करें। बताया कि केंद्र पर 1 मार्च से खरीद शुरू हुई है और अभी महज 200 कुंतल के आसपास खरीद हुई होगी। एसडीएम ने कहा कि शासन द्वारा गेहूं की समर्थन मूल्य 2275 रूपए प्रति कुंतल रखा गया है। ऐसे में बिना किसी बिचौलियों के चक्कर में पड़े, समय से सभी किसान आकर गेहूं की बिक्री कर लें। ताकि बाद में भीड़ जैसी असुविधा का सामना न करना पड़े।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजस्व, शिक्षा व विकास विभाग ने निकाली बाइक रैली, एसडीएम ने दिखाई झंडी
अपने सबसे करीबी मित्र को श्रद्धांजलि देेने के लिए सैदपुर पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, लोगों की मुलाकात >>