गर्मियों में यात्रियों की सुविधाओं व भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का शुरू किया अतिरिक्त संचालन, मिलेगी सहूलियत





वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05323/05324 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 29 अप्रैल से 24 जून तक हर सोमवार को छपरा से तथा 30 अप्रैल से 25 जून तक हर मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 9 फेरों के लिए किया जायेगा। 05323 छपरा-आनन्द विहार विशेष गाड़ी छपरा से रात 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पड़रौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्री में 05324 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.32 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में एलएसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे। इसके अलावा 05317/05318 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा का संचालन भी 27 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को छपरा से व 28 अप्रैल से 30 जून तक हर रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 10 फेरों हेतु किया जायेगा। जिसमें 05317 छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पडरौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्री में 05318 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी। इसमें एलएसएलआरडी के 1, जेनेरेट सह लगेज यान के 1 व साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके साथ ही 05305/05306 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 30 अप्रैल से 28 जून तक हर मंगलवार व शुक्रवार को छपरा से और 1 मई से 29 जून तक हर बुधवार व शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 18 फेरों हेतु किया जायेगा। जिसमें 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पडरौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोण्डा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्री में 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सीवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी। इसमें एलएसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 4, वातानुकूलित तृतीय के 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आवारा व घायल गोवंशों की समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने एसडीएम को दिया पत्रक, पशु चिकित्सक पर लगाया गंभीर आरोप
प्रयागराज जंक्शन पर कार्य के चलते कई प्रमुख ट्रेनों के बदले गए रास्ते, यात्रा करने के पूर्व यहां देखें पूरी सूची - >>