बहरियाबाद सहित पूरे गाजीपुर के 184 बच्चों ने पास की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा, सरकार की तरफ से मिलेंगे हर साल 12 हजार रूपए





बहरियाबाद। क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के तीन बच्चों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र अंकित प्रजापति ने 124 अंक, नीतीश राजभर ने 116 व प्रशांत कुमार ने 109 अंक हासिल कर जिले में क्रमशः 24, 32 व 39वीं रैंक हासिल की है। प्रधानाध्यापक राजेश राम ने सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि पूरे जिले से कुल 184 बच्चों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। अब उन्हें कक्षा 9 से 12 तक सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिससे उनकी शिक्षा पूरी होगी। चयनित बच्चों में देवकली के रामपुर मांझा स्थित कम्पोजिट स्कूल के चन्दन यादव, राजापुर कंपोजिट स्कूल की आयुषी यादव, मीनू कुमारी, बरहपुर के कम्पोजिट स्कूल श्रेया मौर्या आदि का चयन हुआ है। उनके चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद राय ने कहा कि चयनित बच्चों को पढ़ाई के प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए मिलेंगे।

भांवरकोल। क्षेत्र में कुंडेसर स्थित कंपोजिट कन्या विद्यालय की छात्रा मनीषा पटेल ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले में 22वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दें कि उक्त छात्रा को बीएसए सम्मानित कर चुके हैं। प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर नाथ तिवारी, सितेश सिंह, कृष्ण मुरारी राय, रख्शी महरोश, नंदजी श्रीवास्तव, सुधा उपाध्याय आदि ने बधाईयां दीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के चाणक्य और पूर्वांचल के इस राज्यमंत्री के बीच गुफ्तगू, समर्थक खुश
लोकतंत्र सेनानी रहे वाल्मिकी सिंह का निधन, जिले में शोक का माहौल >>