मरम्मत के दौरान फिर से आ गई आंधी, दर्जनों गांवों में 72 घंटों से नहीं पहुंची बिजली





सैदपुर। बीते दो दिनों पूर्व आई तेज आंधी व बारिश के चलते क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में ठप हुई विद्युत आपूर्ति अभी बहाल करने की कोशिश की ही जा रही थी कि मंगलवार की शाम को फिर से पूरे क्षेत्र में तेज आंधी संग बारिश हो गई। जिसके चलते फिर से कई स्थानों पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। गौरतलब है कि बीते दो दिनों पूर्व आंधी आने से परसनी, हीरानंदपुर, धुआर्जुन आदि क्षेत्रों में पेड़ टूट जाने से क्रास आर्म टूट गया था। जिसे अभी बनाया ही जा रहा था कि मंगलवार की शाम को फिर से आंधी आने से कांदर, धुआर्जुन, हीरानंदपुर, पहला टोला आदि स्थानों पर पेड़ गिर जाने से फिर से आपूर्ति ठप हो गई। वहीं पौटा में तार टूट जाने से आपूर्ति ठप हो गई। जेई ने बताया कि इसके अलावा अन्य स्थानों पर तलाश की जा रही है। इसके अलावा परसनी फीडर पर बौरवां तक मरम्मत कर ली गई है। शट डाउन लेकर कर्मचारी मरम्मत में जुटे हैं। जल्द ही हर स्थान पर मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानव शरीर पाने का उद्देश्य भूल बैठा है मनुष्य, आंख से नहीं, गुरु की मदद से दिखते हैं ईश्वर - फलाहारी बाबा
सराफा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हुआ मुकदमा >>