जखनियां : मतदान के लिए चला अभियान, नायब तहसीलदार ने बूथों का भी किया निरीक्षण





जखनियां। क्षेत्र के सेमउर स्थित प्राथमिक स्कूल पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार ध्रुवेश सिंह ने दो बूथों का निरीक्षण भी किया। जहां पेयजल, महिला-पुरूष शौचालय, रैम्प, बाउंड्री वॉल, दिव्यांग शौचालय, कमरों में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पंखा आदि का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मत का प्रतिशत बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए तमाम प्रकार से लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि 1 जून को सभी लोग निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं और मतदान करें। इस मौके पर बीडीओ संजय गुप्त, ग्राम प्रधान अजीत सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महादेवी वर्मा की रचनाओं पर आधारित शोध पर पीजी कॉलेज में हुई चर्चा
भीमापार : नसरतपुर कंपोजिट स्कूल की छात्रा ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में हासिल की 31वीं रैंक >>