जखनियां : बहन के दो प्रेमियों से थूककर चटवाने के खुन्नस में हुई थी अपराधी विशाल की हत्या, एक मोबाइल ने खोल दिया राज, 3 गिरफ्तार





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर (रामबन) में हुए विशाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। उसकी हत्या किसी आपराधिक रंजिश में नहीं बल्कि उसकी बहन के दो प्रेमियों को बेइज्जत करने के बाद बदला लेने के लिए हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों प्रेमियों सहित 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी हत्या की गुत्थी घटनास्थल स्थित स्कूल के छत से बरामद हुए मृतक के मोबाइल के चलते सुलझ सकी है। पुलिस ने हत्यारोपी नंदन यादव छोटू पुत्र रामप्यारे यादव, विवेक यादव बिजली पुत्र राजदेव यादव व अमित उर्फ विशाल यादव पुत्र अशोक यादव निवासी श्रीरामपुर को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। हुआ ये ये कि 4 मई को गांव निवासी विशाल यादव बागी पुत्र पारस नाथ सिंह यादव की लाश गांव के सुनसान स्थान पर झाड़ियों से ढंके एक कुएं में मिली थी। वहां मौजूद स्कूल के पास से खून की बूंदें टपकती हुई काफी दूर तक निशान बनाती हुई गईं थी। जब उनका पीछा करते हुए ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि कुएं में एक लाश है। जिसके बाद एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित की थी। मृतक विशाल एक अपराधी था और एक सप्ताह पूर्व ही जेल से छूटकर आया था। इस बीच उसकी हत्या होने के चलते पुलिस को सबसे पहले यही आशंका हुई थी कि संभवतः किसी आपराधिक घटना को लेकर उसकी हत्या हुई हो। लेकिन जब पुलिस ने उसकी सीडीआर निकलवाई और स्कूल की छत से उसका मोबाइल बरामद हुआ तो पूरी गुत्थी ही सुलझ गई। इसके बाद हत्यारोपियों को चौजा पुल से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया। हत्यारोपी नंदन यादव छोटू ने बताया कि वो मृतक विशाल यादव बागी की बहन से प्यार करता था। लेकिन इस बात की जानकारी मृतक व उसके परिजनों को हो गई। जिसके बाद विशाल ने मुझे मार-पीटकर अपमानित किया था। बाद में दूसरा हत्यारोपी अमित उर्फ विशाल भी मृतक बागी की बहन को पसंद करने लगा था। इस बात की जानकारी होने पर बागी ने अपना आपराधिक छवि का फायदा उठाते हुए दबंगई के दम पर मुझे व अमित दोनों को मारपीट कर थूककर चटवाया था। जिससे हम दोनों अपमान की आग में झुलसने लगे थे। बताया कि अपने अपमान का बदला लेने के लिए हम दोनों व विवेक यादव बिजली विशाल की हत्या के प्रयास में थे। बताया कि घटना के पूर्व रात में ही गांव में बाटी-चोखा की पार्टी हुई थी। जिसमें हम तीनों भी मृतक के साथ मौजूद थे। बताया कि कार्यक्रम के बाद उसे अपने भरोसे में लेकर पार्टी से दूर स्कूल के पास ले गए और उसके सिर पर बाइक के शॉकर व डंडे से वार करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को वहां से कुछ ही दूर स्थित कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त शॉकर व डंडा बरामद कर न्यायालय से जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोपालपुर में झपकी आने से बाइक डिवाइडर से टकराई, बाइक से ही गोरखपुर से वाराणसी आए दोनों यूट्यूबरों की हालत गंभीर, रेफर
एक बार फिर चकसदर के प्राथमिक स्कूल में टला हादसा, स्कूल परिसर में केबिल में लगी आग के बाद बच्चों में मचा हड़कंप >>