भीमापार : नसरतपुर कंपोजिट स्कूल की छात्रा ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में हासिल की 31वीं रैंक





भीमापार। क्षेत्र के बरहपार नसरतपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा नीतू कुशवाहा ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में पूरे जिले में 31वीं रैंक हासिल कर अपने स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। नीतू को कुल 117 अंक मिले, जिससे उन्हें जिले में 31वीं रैंक हासिल हुई। प्रधानाध्यापक पंकज सिंह यादव एवं सहायक अध्यापिका मीरा तिवारी ने छात्रा को मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि पूरे जिले से कुल 184 बच्चों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। अब उन्हें कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा हर साल 12 हजार रूपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : मतदान के लिए चला अभियान, नायब तहसीलदार ने बूथों का भी किया निरीक्षण
लोकतंत्र सेनानी व भाजपा के संस्थापक सदस्य वाल्मीकि सिंह राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, राज्यपाल व उपराज्यपाल ने किया फोन >>