नामांकन के लिए गाजीपुर में 7 से 17 मई तक डीएम ने किया रूट डायवर्जन, यात्रा करने के पूर्व देख लें रूट





गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस दौरान 7 से 17 मई तक इससे जुड़े काम कलेक्ट्रेट परिसर में किए जाएंगे। ऐसे में आम जनता की सुविधा के लिए रोजाना सुबह 9 से देर दोपहर 3 बजे तक रुट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। जिसमें महुआबाग से आने वाले वाहन साई मन्दिर होते हुए शास्त्री नगर की तरफ जाएंगे। कोई भी वाहन अफीम फैक्ट्री से कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ नहीं जायेगा। लंका की तरफ से आने वाले वाहन सांसद तिराहे से सिंचाई विभाग की तरफ मोड़ दिये जाएंगे व सिंचाई विभाग की तरफ से आने वाले वाहन सांसद तिराहे से लंका की तरफ मोड़ दिये जाएंगे। सांसद तिराहे से कोई भी वाहन कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ नहीं जायेगा। शास्त्री नगर की तरफ से आने वाले वाहन तिराहा से साई मन्दिर होते हुए अफीम फैक्ट्री होते हुए विशेश्वरगंज/महुआबाग की तरफ चली जायेगी। तिराहे से कोई भी वाहन कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ नहीं जायेगा। शास्त्रीनगर तिराहे से कोई भी वाहन सैनिक कल्याण बोर्ड की तरफ नहीं जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आंकुशपुर के कृषि विज्ञान केंद्र पर हुआ वोटर प्रीमियर लीग, दिलाई गई शपथ
दिलदारनगर : तमंचे पर डिस्को करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर कट्टा के साथ वायरल की थी अपनी फोटो >>