देवकली : 6 न्याय पंचायतों की हुई समीक्षा बैठक, शिक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा





देवकली। स्थानीय बीआरसी सभागार में 6 न्याय पंचायतों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय ने देवकली सहित पहाड़पुर, नारी पंचदेवरा, धरवां, बासूपुर व देवचंदपुर के प्रधानाध्यापकों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी को ब्लॉक क्षेत्र में निपुण कार्य योजना के बाबत जानकारी दी। कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। इसके लिए हमें अपने काम को बेहतर तरीके से करना है। उन्होंने निपुण लक्ष्य, शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति, छात्र नामांकन, कायाकल्प, मिड डे मील, पुस्तक वितरण, यू डायस आदि कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में सभी विद्यालयों में कम से कम 80 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के लिए रणनीति बनाने के साथ ही विद्यालय की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। इसके अलावा विद्यालयों के कक्षा कक्ष रूपांतरण के लिए सभी कक्षा कक्षों को आकर्षक बनाने के लिए प्रिंटरिच मैटेरियल दीवारों पर चस्पा करने, शिक्षण सहायक सामग्री, डायरी एवं टीएलएम सामग्री का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। भाषा एवं गणित की संदर्शिका का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य करने पर बल दिया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापकों ने निपुण लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर एआरपी चंदन सिंह, पारस चौहान, रुपेन्द्र दुबे, मुख्य संकुल विपिन शुक्ला, मणिकांत चौबे, इंदीवर, दीपक जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की हुई पहली परिचयात्मक बैठक
साईं की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल के 5 बच्चों ने रोशन किया जिले का नाम, अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता में कायम किया शत प्रतिशत रिकार्ड >>