102 साल की अवस्था में ब्रह्मलीन हुए सद्गुरू अचल साहेब, नंदगंज में हुई शोकसभा





देवकली। रायबरेली के सूरत शब्द नाद योग अनल पक्ष विहंग मार्ग परैया नमकसार सेवा समिति के संस्थापक सद्गुरु स्वामी अचल साहेब बाल ब्रह्मचारी गुजरात में ब्रह्मलीन हो गए। वो करीब 102 साल के थे। शनिवार की रात में उनका पार्थिव शरीर परैया नमकसार स्थित आश्रम लाया जायेगा, जहां उन्हें समाधि दी जायेगी। उनके निधन पर रेनबो मार्डन स्कूल में शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अरुण जायसवाल, बीना जायसवाल, भानू जायसवाल, नरेन्द्र मौर्य, राजकिशोर जायसवाल, चन्द्रिका राम, प्रेमशंकर सिंह, सियाराम यादव, रामधनी यादव, सुरेन्द्र यादव, विजय यादव, मेवाराम चौरसिया, श्याम बिहारी विश्वकर्मा, गुरूचरन विश्वकर्मा, चंदन सिंह, पंकज सिंह, सुदामा विश्वकर्मा, रामभजन मौर्य, राजेश मौर्य आदि रहे। उनके समाधि कार्यक्रम में गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, बलिया, प्रयागराज आदि जनपदों से लोग आएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : पुरानी बात पर शादी में मनबढ़ों ने किया विवाद, फिर गोल बनाकर 3 को मारपीट कर किया लहूलुहान, रेफर
नंदगंज : डेढ़ किलो गांजा संग कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पहले से पॉक्सो व असलहे की तस्करी सहित दर्ज हैं आधा दर्जन मुकदमे >>