सराफा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हुआ मुकदमा





सैदपुर। नगर के एक सराफा व्यवसायी द्वारा मंगलवार को कोतवाली में एक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रंगदारी की तहरीर देने के बाद बुधवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। गौरतलब है कि कैथवलियां में सराफा की दुकान करने वाले नगर निवासी अरविंद वर्मा ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर हिस्ट्रीशीटर मोहित वर्मा पर आरोप लगाया था कि सोमवार को बाइक से ओवरटेक कर 3 बदमाशों ने मोहित का नाम लेकर हर महीने 10 से 15 हजार रूपयों की रंगदारी मांगी थी। देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि बीते 14 जुलाई को दुकान से आते समय जलालपुर पुलिया के पास बदमाशों ने उससे हजारों की छिनैती की थी और मोहित का नाम लिया था। इस बाबत कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया है। जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरम्मत के दौरान फिर से आ गई आंधी, दर्जनों गांवों में 72 घंटों से नहीं पहुंची बिजली
जहर खाने से महिला समेत किशोर की हालत गंभीर, रेफर >>