1 जून को शत-प्रतिशत मतदान को लेकर VPL का बड़हरा में खेला गया फाइनल, CDO ने किया समापन मैच का उद्घाटन





देवकली। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित वोटर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को बड़हरा स्टेडियम में पचरासी और रामपुर माँझा के बीच खेला गया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, गाजीपुर संतोष कुमार वैश्य ने फीता काटकर और क्रिकेट खेलकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। फाइनल मैच मे टॉस रामपुर माँझा की टीम ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। पचरासी की टीम ने सभी विकेट खोकर 75 रनों का स्कोर किया। जबाब में रामपुर माँझा की टीम ने आवश्यक 76 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया। इस दौरान खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए CDO संतोष कुमार वैश्य ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जनपद मे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। 1 जून को होने वाले अंतिम चरण के मतदान में अपने-अपने घरों से निकल कर शत-प्रतिशत वोटिंग के लक्ष्य को आप सभी सफल बनाएं। अपने संबोधन में डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज ने कहा कि इस राष्ट्रीय महापर्व पर अपने वोट की कीमत पहचानें, जो देश की तस्वीर और तकदीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। प्रतियोगिता के फाइनल मैच की अम्पायरिंग सचिन कुमार और अमन कुमार ने की। इस अवसर पर एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा, प्रफुल्ल कुमार, अमित कुमार वर्मा, आशुतोष सिंह, धनंजय यादव, दिवाकर यादव , शैलेश कुमार, आँचल सिंह, राजेश यादव, देवेन्द्र यादव टिंकू, अशोक कुमार यादव, विनोद सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे। संयोजक रहे खंड विकास अधिकारी ने आभार प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वरिष्ठ पत्रकार को पितृशोक, 11 मई को किया जाएगा सुपुर्दे खाक
बसपा प्रत्याशी ने 2 सेट में भरा पर्चा, किया जीत का दावा >>