वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये न्यायालय में पेश हुआ कुख्यात अंगद राय





गाजीपुर। जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अंगद राय व गोरा राय के मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश SC/ST एक्ट शक्ति सिंह की अदालत में हुई अंगद राय को बिहार के भभुआ जिला कारागार से जरिये VC सुनवाई हेतु पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने अपनी बहस पूरी की व अभियुक्त अंगद राय की बहस सुनी गई अभियुक्त गोरा राय की बहस पूरी नही हो पाई जिस कारण बहस हेतु 24 मई की तिथि नियत की गई। अभियोजन के अनुसार जितेंद्र राम पुत्र शिवनाथ राम जिला कारागार ग़ाज़ीपुर में निरूद्ध था। बैरक नम्बर 10 में रहने वाले 22 अप्रैल 2009 को बंदी कैदी अंगद राय व उमेश उर्फ गोरा राय ने रोजाना झाड़ू लगाने जाने वाले व उस दिन फोड़ा होने के कारण सफाई करने नही जाने पर वादी को बुलाकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मार पीटकर उसका बायां हाथ तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी के डिप्टी सीएम ने सपा सहित कांग्रेस पर बोला हमला, कहा - सपा जब-जब सत्ता में आई, अपराध को बढ़ावा दिया
वरिष्ठ पत्रकार को पितृशोक, 11 मई को किया जाएगा सुपुर्दे खाक >>