नंदगंज : सेप्टिक टैंक फैक्ट्री में अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए नकली शराब बना रहे 2 बदमाश गिरफ्तार, 15 लाख रूपए की शराब बरामद





नंदगंज। लोकसभा चुनाव के पूर्व स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थानाक्षेत्र के नारायणपुर हाला गांव में सेप्टिक टैंक बनाने की फैक्टरी की आड़ में नकली अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से न सिर्फ 2 फैक्टरी संचालकों को गिरफ्तार किया है, बल्कि मौके से करीब 15 लाख रूपए की नकली अवैध अंग्रेजी शराब, उसे बनाने के उपकरण, कच्ची सामग्री आदि बरामद की है। हालांकि छापेमारी के दौरान मौका पाकर वहां से 2 बदमाश फरार होने में सफल हो गए। पकड़े गए दोनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेजा। थानाध्यक्ष केपी सिंह को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में शराब की अवैध फैक्टरी संचालित है। जिसके बाद इसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल हो गई। इसके बाद टीम ने सुरागकशी की और नारायणपुर हाला गांव में सेप्टिक टैंक की फैक्टरी में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्टरी का पता चला। जिसके बाद संयुक्त टीम ने छापेमारी की और मौके से दो बदमाशों को धर दबोचा। वहीं मौके से दो फरार हो गए। इसके बाद टीम को वहां से 2800 बोतलों में भरी हुई करीब 15 लाख रूपए कीमत की 2150 लीटर नकली अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। साथ ही वहां से 15 किलो यूरिया, 5 किलो फिटकरी, 48 रैपर, शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम धनेश कुमार पुत्र रामजन्म राम निवासी भवानीपुर रामपुर मांझा व रामाशीष यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी मड़ई हाला बताया। इसके अलावा फरार बदमाशों के नाम डॉ. धनंजय यादव पुत्र योगेंद्र नाथ यादव व अभिशेष यादव पुत्र मनोज यादव चंद्रिका निवासी बेदपुरवां गाजीपुर बताया। बताया कि वो चारों यहां पर नकली अंग्रेजी शराब बनाते थे और फिर उस पर अपना लेबल लगाकर उसे बाजार में बेच देते थे। बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में शराब को भारी मात्रा में खपाकर चुनाव को प्रभावित करने की योजना थी। लेकिन उसके पूर्व ही फैक्टरी पकड़ी गई। पकड़े गए दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ केपी सिंह, एसआई जेपी सिंह, हेकां सुजीत सिंह, आरक्षी राकेश सोनकर, संतोष मौर्य, गणेश त्रिपाठी, विपिन नायक, संध्या गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदा, पिता व पुत्री की हालत गंभीर, रेफर
भीषण गर्मियों में चिकित्सक ने बताए बचाव के उपाय >>