एक पखवारे से जले ट्रांसफार्मर की सुध भी नहीं ले रहा विभाग, खेत में सूख रही धान की नर्सरी





भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बीते एक पखवारे से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। जिसके चलते सैकड़ों लोग इस भीषण उमस भरी गर्मी में जीवन बिताने को विवश हैं साथ ही खेतों में पानी का इंतजार कर रही धान की बेहन भी सिंचाई के अभाव में सूख रही है। लेकिन विभाग इस ओर से पूरी तरह से बेखबर है। जगदीशपुर में लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 3 जुलाई को जल गया था। इस बाबत निःशुल्क नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके चलते गांव के दर्जनों परिवार इस भीषण गर्मी में उबलने को विवश हैं। उनका कहना है कि बिजली न होने से करीब 10 ट्यूबवेल नहीं चल रहे, जिससे खेतों में लगाई गई धान की नर्सरी सूख रही है। वहीं हमें मोबाइल तक चार्ज करने के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि विभाग भी वहीं पर जल्दी ट्रांसफार्मर लगवाता है जहां के लोग आंदोलन करते हैं। उन्होंने वहां तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है। इस मौके पर रघुवीर पांडेय, हरि सिंह, मनीष सिंह, जीतू लाल, रामाश्रय, कालीचरण, गुड्डू आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रशासन की नाक तले धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित जानलेवा मछली, विभाग ने जारी की है ऐसी खतरनाक चेतावनी
योगी सरकार के आदेश को पलीता लगा रहे जेई, नहीं बदला गया 5 दिनों से जला ट्रांसफार्मर, सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण >>