योगी सरकार के आदेश को पलीता लगा रहे जेई, नहीं बदला गया 5 दिनों से जला ट्रांसफार्मर, सड़क पर उतरेंगे ग्रामीण





मरदह। कस्बा स्थित काशी गोमती संयुत् ग्रामीण बैंक के ठीक सामने लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते पांच दिनों से जला पड़ा है। जिसके चलते पूरे बस स्टैंड क्षेत्र के करीब 100 घरों में अंधेरा व्याप्त है। लोग पेयजल के लिए भी परेशान हो चुके हैं। इस बाबत 1912 के अलावा उपकेंद्र पर भी शिकायत की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। अभी इस ट्रांसफार्मर को बीते 2 जून को ही बदला गया था। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का फरमान है कि जले ट्रांसफार्मर को 72 घंटों में बदल दिया जाएगा लेकिन यहां पर वो फरमान काम करता नहीं दिख रहा। व्यवसायी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि हमने दर्जनों बार फोन कर शिकायत की लेकिन अधिकारी सरकार के आदेश को पलीता लगाने पर तुले हुए हैं। कहा कि बिजली न आने के चलते अब क्षेत्र में पेयजल की समस्या भी सिर उठाने लगी है। हमें महंगा बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। इसके अलावा विद्युत उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। कस्बे के गोल्डन गुप्ता, राकेश वर्मा, पप्पू सिंह, राजेश सिंह, जितेन्द्र यादव, भीष्म यादव, मुन्ना यादव, रामजीत, जयप्रकाश, राजेश यादव, राजेश राम आदि ने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो हम सड़क पर उतरेंगे। इस बाबत जेई नीरज सोनी ने बताया कि जले हुए ट्रांसफार्मर का इस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। एक या दो दिन में बदल दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक पखवारे से जले ट्रांसफार्मर की सुध भी नहीं ले रहा विभाग, खेत में सूख रही धान की नर्सरी
15 दिनों पूर्व आंधी के चलते टूटा था तार, अब तक मरम्मत न होने से अंधेरे में है पूरी बस्ती, लटककर जानलेवा बना है तार >>