जखनियां : आबकारी निरीक्षक ने शराब व बीयर की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप





जखनियां। क्षेत्र के देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों का औचक निरीक्षण आबकारी निरीक्षक राहुल सरोज ने किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के दौरान खरीद बिक्री रजिस्टर, स्टॉक व अन्य पंजिकाओं के साथ ही दुकानों के बाहर लगे बोर्ड आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना के बाद क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सेल्समैन तत्काल अपने कागजात ठीक करने में जुट गए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक ने दुकानों में स्टॉक का मिलान व निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने का आदेश दिया। अधिक कीमत पर बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। सेल्समैनों को चेतावनी दिया कि वो किसी भी हाल में नाबालिगों को शराब आदि न बेचें। कहा कि निर्धारित समय पर दुकान खोलें और तय समय पर बंद कर दें। इस दौरान उन्होंने बुढ़ानपुर, बहरियाबाद, जलालपुर धनी, जखनियां बाजार आदि क्षेत्रों में मौजूद सभी दुकानों का निरीक्षण किया। उनके साथ कांस्टेबल रामस्वरूप, रामकृष्ण व प्रवेश कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : अज्ञात परिस्थितियों में नाराज आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्र ने खाया सल्फास
जखनियां : शराब पीने के लिए रूपए न मिलने पर नशेड़ी पति ने पत्नी को बांस से किया लहूलुहान, पत्नी ही पकड़कर लाई थाने >>