डीएम व एआरटीओ के साथ सभी विभाग की महिला कर्मियों ने गाजीपुर में निकाली स्कूटी रैली, किया जागरूक





गाजीपुर। लोकसभा चुनाव के बाबत लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी सहित जिले के सभी विभागों की महिलाकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने महुआबाग स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें स्कूटी पर सवार डीएम व जिले की एआरटीओ सौम्या पांडेय आगे-आगे चल रही थीं। रैली महुआबाग से शुरू होकर विश्वेश्वरगंज, लंका तिराहा, प्रकाश नगर, आरटीआई चौराहा से विकास भवन चौराहा होते हुए राइफल क्लब पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान सभी को आगामी 1 जून को मतदान करने की अपील की जा रही थी। समापन स्थल पर सभी को शपथ दिलाई गई और गुब्बारा उड़ाया गया। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम, डीआईओएस कौस्तुभ सिंह, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, बीएसए हेमंत राव, स्वीप आईकन अरविन्द शर्मा, अमित यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कुछ दिन पूर्व जो गोवंश मृत बनकर बने थे ‘बेचारा’, आज गोशाले में खा रहे थे चारा
बिरनो : दहेजलोभियों के लोभ ने ले ली विवाहिता की जान, पति समेत सास व ससुर गिरफ्तार >>