कुत्ते ने काटा तो सुई लगवाने के लिए सीएचसी के चिकित्सक ने डीएम से बात करने की दे दी सलाह





गाजीपुर। कस्बा स्थित सीएचसी पर एंटी रैबीज यानी कुत्ता काटने के बाद लगने वाली सुई लगवाने के लिए आमजन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति ये है कि सीएचसी पर सुई लगवाने आए एक मरीज को चिकित्सक ने सुई लगवाने के लिए डीएम से बात करने की सलाह दे दी। हुआ ये है कि केंद्र पर एक मरीज एआरवी लगवाने आया। वहां डॉ. योगेंद्र यादव से सुई लगाने के लिए जैसे ही परिजनों ने कहा तो वो भड़क गए और कहा कि एंटी रैबीज की सुई मेरे घर पर नहीं बनती। इसके लिए डीएम से बात करिए, जब मिलेगा तभी लगेगा। कहा कि ‘ईंहा रोज सबके कुत्ता बिलार काटी तक कहां से लगी, इहां सुई ना ह।’ चिकित्सक द्वारा डीएम से बात करने की सलाह देने के बाद मरीज ने तत्काल डीएम के नंबर पर फोन किया तो वहां से पूरी मदद करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का नंबर दिया गया और पूरी शिकायत करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद जब पीड़ित ने सीएमओ को फोन कर पूरी बात बताई तो इसके बाद सीएमओ ने कहा कि जानकारी करके बताते हैं। इसके कुछ ही देर बाद डॉ. योगेंद्र ने शिकायतकर्ता को अपने चेंबर में बुलाकर उसे फिर से फटकारा और कहा कि किसी से शिकायत करने से कुछ नहीं होगा। जिसके बाद पीड़ित वहां से वापिस चला गया। एक तरफ शासन सरकारी कर्मियों से आमजन के साथ संयमित व सहयोगात्मक व्यवहार रखने के लिए दिशा निर्देश जारी करती है तो दूसरी तरफ इस तरह के सरकारी कारिंदे आम जनता के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि डॉ. योगेंद्र का अधिकारियों से लगायत नेताओं में भी अच्छी पकड़ है। इसी वजह से वो किसी को भी कुछ नहीं समझते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उचौरी में घर के बाहर खड़ी रेस्टोरेंट संचालक की बाइक को अराजक तत्वों ने पेट्रोल डालकर फूंका
लोकसभा चुनाव संचालन समिति के कार्यों की समीक्षा करने गाजीपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी, ली जानकारी >>