जखनियां : मतदान को जागरूक करने का अनोखा उपाय, तहसील में रात के अंधेरे में हुआ मतदीप कार्यक्रम का आयोजन





जखनियां। स्थानीय तहसील में मंगलवार की देरशाम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनोखे ढंग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह द्वारा मतदीप का आयोजन हुआ। जिसमें तहसील में दीप जलाकर सभी मतदाताओं से अपील किया कि वो 1 जून को मतदान जरूर करें। कहा कि यहां पर जलाए गए दीप मतदान की अपील कर रहे हैं। कहा कि मतदान को अगर प्राथमिकता की सूची में रख लिया तो देश का भविष्य तय किया जा सकता है। कहा कि मतदान करके एक मजबूत व स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करें। इस दौरान तहसील में रंगोली बनाकर भी जागरूक किया जा रहा था। एसडीएम ने सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, नायब तहसीलदार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक माह के अंदर दूसरी बार गाजीपुर आएंगे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, तय किया जा रहा प्रोटोकॉल
1 मई को भीमापार क्षेत्र में गुल होगी बिजली >>