दबंगों ने किया विद्युत उपकेंद्र की जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने की कब्जा हटवाने की मांग





नंदगंज। अब तक खाली पड़ी जमीनों पर दबंग कब्जा करते थे लेकिन अब वो संचालित हो रहे सरकारी भवनों पर भी कब्जा करने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला शादियाबाद मोड़ स्थित विद्युत उपकेंद्र का है। जहां पर उपकेंद्र की बाउंड्री की जमीन पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से गुमटियां लगाकर कब्जा कर लिया है। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से उपकेन्द्र की दीवार से सटा अवैध कब्जा हटवाने के लिए उनका ध्यान इंगित भी कराया है। शादियाबाद मोड़ स्थित विद्युत उपकेन्द्र की जमीन पर कुछ दबंग किस्म के लोग अवैध रूप से गुमटियां रखकर उसे कब्जा करने के फिराक में हैं। वहीं लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन के पास अतिक्रमण होने के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। बाजारवासियों ने अवैध कब्जा करने में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ-साथ लकड़ी की गुमटियों को हटवाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टेक्नीशियन के अभाव में जंग खा रहे न्यू पीएचसी के उपकरण, जांच के लिए कम मानक वाले केंद्रों पर मरीजों को करनी पड़ती है जेब ढीली
प्रशासन की नाक तले धड़ल्ले से बिक रही प्रतिबंधित जानलेवा मछली, विभाग ने जारी की है ऐसी खतरनाक चेतावनी >>