टेक्नीशियन के अभाव में जंग खा रहे न्यू पीएचसी के उपकरण, जांच के लिए कम मानक वाले केंद्रों पर मरीजों को करनी पड़ती है जेब ढीली





नंदगंज। बाजार स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक उपकरण होने के बाद भी मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल रहा है। यहां लैब टेक्नीशियन के अभाव में पैथोलॉजी बंद है। इससे स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। मजबूरन मरीजों को या तो गाजीपुर का रुख करना पड़ता है या फिर बाजार में प्राइवेट पैथोलॉजी केंद्रों पर जाना पड़ रहा है। ये निजी केंद्र तय मानक को भी नहीं पूरा करते हैं, बल्कि गरीब मरीजों से मनमाने पैसे वसूलते हैं। कई गांवों के लोग नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पैथोलॉजी में पदस्थ लैब टेक्नीशियन का तबादला कर दिया गया है लेकिन अब तक उनकी जगह दूसरे टेक्नीशियन की नियुक्ति नहीं की गई है। इससे एनपीएचसी में मरीजों को खून, पेशाब, शुगर सहित अन्य सभी जांचों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मरीज जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं, लेकिन टेक्नीशियन नहीं होने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रतिबंध के बाद अब और भी महंगी कीमत पर बिक रही पॉलीथिन, लोगों ने की फैक्ट्रियों पर प्रतिबंध की मांग
दबंगों ने किया विद्युत उपकेंद्र की जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने की कब्जा हटवाने की मांग >>