58वें यूपी वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स में सिल्वर जीतकर गोलू ने रोशन किया जिले का नाम, एथलीट मामा व ममेरे भाई-बहनों से ली प्रेरणा





देवकली। लखनऊ में चल रहे 58वें उत्तर प्रदेश वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गाजीपुर के एथलीट ने रजत पदक जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। जिले के गोलू यादव ने हैमर थ्रो में पदक जीता है। रेलकर्मी व पूर्व एथलीट रह चुके आनंद यादव का पूरा परिवार एथलेटिक्स के लिए समर्पित है। रजत पदक जीतने वाला गोलू यादव उनका भांजा है। आनंद का पुत्र आकाश भी शॉट पुट का विख्यात खिलाड़ी है और उनकी बिटिया आशिका यादव भी डिस्कस थ्रो की बड़े स्तर की खिलाड़ी है। अपने मामा के निर्देशन में ममेरे भाई-बहनों की राह पर चलते हुए गोलू ने भी पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इस बाबत एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. रुद्रपाल यादव ने बताया कि आने वाले समय में जिले के एथलीट और शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। गोलू की इस उपलब्धि पर संघ के सभी पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा की उंगली, लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
करंडा के प्रधान की नहीं कम हुईं मुश्किलें, अधूरे पंचायत भवन से ग्रामीण परेशान, भुगतान न होने से प्रधान का बुरा हाल >>