शादियाबाद : अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा की उंगली, लोगों ने किया धरना प्रदर्शन





जखनियां। शादियाबाद थानाक्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव स्थित अंबेडकर प्रतिमा की उंगली को अराजक तत्वों ने बीती रात क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद सुबह जानकारी होने पर क्षेत्र में तनाव फैल गया और ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। मौके पर तत्काल अधिकारियों की टीम पहुंच गई और प्रतिमा की मरम्मत, चहारदीवारी निर्माण व अवांछनीय तत्वों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया, जिसके बाद धरना खत्म हुआ। बीती रात अराजक तत्वों ने गांव स्थित अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। सुबह जब बस्ती के लोग उधर से गुजरे तो स्थिति देखकर आक्रोशित हो गए। इसके बाद महिलाएं व पुरूष वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह, सीओ व एसओ वीरेंद्र बरवार आदि मय फोर्स पहुंचे। भरोसा दिया कि प्रतिमा की मरम्मत कराकर चहारदीवारी बनाने का भरोसा दिया गया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही। तब जाकर ग्रामीणों ने धरना खत्म किया। ग्रामीणों ने कहा कि ये चौथी बार प्रतिमा टूटी है। कहा कि हर बार पुलिस गिरफ्तारी की बात कहती है लेकिन आज तक किसी को नहीं पकड़ा। घटना के बाबत ग्रामीण पंकज ने तहरीर दी। इस मौके पर विनय कुमार, प्रिंस कुमार, ऋषभ, चंदन, कमलेश, विशाल, मुकेश, चंद्रिका भारती, उर्मिला, अनीता, लीलावती आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निरंकारी बाबा की याद में सैदपुर में चला जिलास्तरीय अभियान, सभी गंगा घाटों व श्मशान घाट की सेवादारों ने की सफाई
58वें यूपी वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स में सिल्वर जीतकर गोलू ने रोशन किया जिले का नाम, एथलीट मामा व ममेरे भाई-बहनों से ली प्रेरणा >>