निरंकारी बाबा की याद में सैदपुर में चला जिलास्तरीय अभियान, सभी गंगा घाटों व श्मशान घाट की सेवादारों ने की सफाई





सैदपुर। संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी बाबा स्व हरदेव सिंह महाराज की याद में रविवार को जिलास्तरीय ’स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ का आयोजन सैदपुर नगर में किया गया। इस दौरान मिशन के सेवादल के जवानों व अन्य लोगों द्वारा सैदपुर के सभी गंगा घाटों सहित श्मशान घाट की सफाई की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवादल जवानों द्वारा प्रार्थना गीत से किया गया। बहरियाबाद ब्रांच के मुखी अमित सहाय ने कहा कि निरंकारी बाबा स्व हरदेव सिंह महाराज का सम्पूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा। जीवनपर्यन्त उन्होंने सम्पूर्ण विश्व को दया, करूणा और प्रेम का संदेश दिया। कहा कि आज के दिन पूरे देश में 1500 से अधिक नदियों, नहरों, तालाबों, कुओं आदि स्थानों पर ये स्वच्छता का कार्यक्रम उन्हीं की स्मृति में आयोजित है। निरंकारी संतों व सेवादल के जवानों ने सैदपुर के पक्का घाट से सफाई प्रारंभ कर बूढे महादेव घाट, संगत घाट, महावीर घाट, रंगमहल घाट, पीपा घाट, दुर्गा शीतला घाट व जौहरगंज श्मशान घाट पर पहुंचे और वहां की सफाई कर घाटों को एकदम स्वच्छ कर दिया। सफाई के दौरान नाव पर निरंकारी बाबा के प्रवचन ऑडियो के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा था। सफाई कार्य में बहरियाबाद, तरांव, हसनपुर डगरा, नायकडीह, खानपुर आदि सेवादल की यूनिट के सैकड़ों महिला-पुरुष जवानों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर लखनचंद, फौजदार यादव, डॉ. केके सिंह, अजय कुमार, रमेश बरनवाल, ऋषिकेश, घूरन प्रसाद, रामदुलार, बबिता, वीरेन्द्र, अखिलेश, रामदास, अनीता, निर्मला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले में बूथ स्तर पर सुना गया पीएम के मन की बात कार्यक्रम का 110वां संस्करण
शादियाबाद : अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा की उंगली, लोगों ने किया धरना प्रदर्शन >>