करंडा के प्रधान की नहीं कम हुईं मुश्किलें, अधूरे पंचायत भवन से ग्रामीण परेशान, भुगतान न होने से प्रधान का बुरा हाल





करंडा। स्थानीय करंडा गांव में पंचायत भवन अधूरा बने होने के चलते जहां ग्रामीणों को समस्या हो रही है, वहीं काम के बदले धन का भुगतान न होने से ग्राम प्रधान की मुश्किलें अब तक कम नहीं हो सकी हैं। प्रधान द्वारा कई जगह गुहार लगाई जा चुकी है। गांव में पंचायत भवन बनाया जाना शुरू हुआ। लेकिन धन के अभाव में वो अधूरे में रह गया। जिससे ग्रामीणों को काम के लिए परेशानी हो रही है। वहीं गांव के प्रधान की भी इसमें अपनी शिकायत है। गांव के प्रधान राजेश वनवासी ने बीडीओ अरविंद यादव को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बकाया धनराशि का भुगतान कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन बनवाने में करीब 5 से 6 लाख रूपए लग चुके हैं। लेकिन आज तक मुझे उसका कोई भुगतान नहीं मिल सका है और मामला भी न्यायालय में चला गया। जिसके चलते अब अपना बकाया मांगने के लिए भट्ठा मालिक, बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदार, राजमिस्त्री आदि भी तगादा कर रहे हैं और जब मैं रूपए देने में असमर्थता जता रहा हूं तो वो मेरी बेइज्जती तक कर रहे हैं। कहा कि रूपए के तगादे के दौरान मेरे साथ कोई घटना तक घट सकती है। मांग किया कि मेरे बकाए की धनराशि को निर्गत किया जाए। इस बाबत बीडीओ अरविंद यादव ने कहा कि इसके निराकरण में सबसे बड़ी समस्या ये है कि ये मामला न्यायालय में विचाराधीन है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 58वें यूपी वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स में सिल्वर जीतकर गोलू ने रोशन किया जिले का नाम, एथलीट मामा व ममेरे भाई-बहनों से ली प्रेरणा
जखनियां तहसील मुख्यालय के चारो तरफ 10 से 15 किमी तक की सड़क हुई जर्जर, जनप्रतिनिधियों के लिए ग्रामीणों का बढ़ रहा आक्रोश >>