जखनियां तहसील मुख्यालय के चारो तरफ 10 से 15 किमी तक की सड़क हुई जर्जर, जनप्रतिनिधियों के लिए ग्रामीणों का बढ़ रहा आक्रोश





जखनियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय के चारो तरफ 10 से 15 किलोमीटर तक आने जाने वाली सड़क टूटकर गड्ढायुक्त हो गई है। लेकिन इस दिशा में किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं है। चाहे शादियाबाद हो या सादात, दुल्लहपुर, फद्दुपुर, बहरियाबाद आदि तक सड़क हो, सभी की स्थिति बद से बदतर की हो चुकी है। जिसके चलते अब इन सड़कों पर वाहन भी आने से कतराते हैं। भारी वाहन चालक जखनियां, भुडकुडा, बुढ़ानपुर, रामपुर बलभद्र आदि गांवों के बाजारों में सामान पहुंचाने के लिए खराब सड़क का हवाला देकर व्यापारियों से भारी संख्या में किराया भी वसूल करते हैं। जिससे दुकानदारों की स्थिति भी खराब है। सड़क मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधि हो या संबंधित अधिकारी, हर कोई इससे मुंह मोड़ चुका है। क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में आने पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस दिशा में लोगों द्वारा आकृष्ट कराया जाता है तो वो आश्वासन देते हैं लेकिन यहां से जाने के बाद दोबारा कुछ नहीं करते। जिससे लोगों में आक्रोश है। इस बाबत तहसील विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने तहसील मुख्यालय की सड़कों की दशा पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए एलएमसी विशाल सिंह चंचल को पत्र भेजा और उनके द्वारा पूर्व में सड़क निर्माण के लिए दिए गए कोरे आश्वासन की याद भी दिलाई, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा के प्रधान की नहीं कम हुईं मुश्किलें, अधूरे पंचायत भवन से ग्रामीण परेशान, भुगतान न होने से प्रधान का बुरा हाल
जखनियां : लोकसभा चुनाव में कानून व शांति व्यवस्था के लिए हुआ बलवा ड्रिल, सीओ ने कराया अभ्यास >>