कासिमाबाद : पुलिस को मिली दो सफलता, हिस्ट्रीशीटर समेत अवैध तमंचे संग एक बदमाश गिरफ्तार





कासिमाबाद। स्थानीय पुलिस को शनिवार को दो बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर को गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया तो एक अभियुक्त को अवैध तमंचा संग धर दबोचा और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कासिमाबाद देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को उपनिरीक्षक सरवर क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी पावर हाउस के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास झोले में से 1300 ग्राम अवैध गांजा मिला। जांच में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी मुन्ना गिरी पुत्र अमरू गिरी निवासी हब्बीपुर कासिमाबाद है और वो हिस्ट्रीशीटर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं दूसरे बदमाश को उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव ने अपनी टीम के साथ धरवर कलां सिक्स लेन पुलिया के पास से पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम साहिल पुत्र अब्दुल हमीद निवासी चुनुगपारा जीयनपुर आजमगढ़ बताया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। टीम में कांस्टेबल राजेश कुमार, सतीश कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार, सुशील कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान, एलईडी वैन पर वीडियो दिखाकर किया जागरूक, हुआ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम
वाराणसी में व्यवसायी को लूटने वाले 3 संदिग्धों को क्राइम ब्रांच ने उठाया, साढ़े 3 लाख बरामद, छिनैती का गहना खरीदने वाले सराफा को भी पुलिस ने उठाया >>