वाराणसी में व्यवसायी को लूटने वाले 3 संदिग्धों को क्राइम ब्रांच ने उठाया, साढ़े 3 लाख बरामद, छिनैती का गहना खरीदने वाले सराफा को भी पुलिस ने उठाया





खानपुर। थानाक्षेत्र के कई स्थानों से दो अलग मामलों में क्राइम ब्रांच समेत चंदवक की पुलिस ने 5 को उठाया है। पहला मामला क्राइम ब्रांच से संबंधित है। बीते दिनों वाराणसी में एक व्यवसायी से लाखों रूपयों की लूट हुई थी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज निकालते हुए टीम को बदमाशों के खानपुर के सरवरपुर गांव में होने का सुराग मिला। जिसके बाद उन्होंने छानबीन करते हुए सरवरपुर गांव के राजभर बस्ती में छापेमारी की और वहां से 5 संदिग्धों को उठा लिया और अज्ञात स्थान पर ले गए। वहां पूछताछ में दो का किरदार न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया और 3 को अपने साथ ले गए। बताया कि जा रहा है कि पकड़े गए एक बदमाश पर जहां मुंबई में लूट का मामला है तो एक हत्या का भी मामला पर चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर टीम ने लूट की रकम में से साढ़े 3 लाख रूपया भी बरामद किया है। इस बाबत पूछने पर खानपुर पुलिस ने इस तरह के किसी मामले की जानकारी से इंकार किया। वहीं दूसरा मामला भी खानपुर थानाक्षेत्र से ही संबंधित रहा। यहां पर चंदवक की पुलिस क्षेत्र के लोहसड़ व अनौनी में पहुंची और सराफा व्यवसायी समेत दो को उठा लिया। बताया कि जा रहा है कि बीते दिनों चंदवक में हुई जेवरों की छिनैती का माल अनौनी के सराफा व्यवसायी ने खरीदा था। जिसके चलते पुलिस ने उसे उठाया है। इसके अलावा किसी अन्य मामले में चंदौली पुलिस भी खानपुर क्षेत्र में आई थी और उसने भी कुछ स्थानों पर दबिश दी है। बहरहाल, दोनों मामलों पर पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : पुलिस को मिली दो सफलता, हिस्ट्रीशीटर समेत अवैध तमंचे संग एक बदमाश गिरफ्तार
चुनाव हारे फिर भी क्षेत्रवासियों की सेवा कर रहे पूर्व विधायक, मुम्बई से विमान से भेजा ऑटो चालक का शव >>