आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान, एलईडी वैन पर वीडियो दिखाकर किया जागरूक, हुआ रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम





वाराणसी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 1 से 5 जुलाई तक आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वाराणसी के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ. अभिषेक के नेतृत्व में शनिवार को वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी सिटी के सभी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अलावा मंडल के गाजीपुर सिटी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा जल-सेवा अभियान चलाया गया, जिसमें प्यासे यात्रियों को प्लेटफार्म एवं रेल कोचों में पीने का पानी उपलब्ध कराया गया। बताया कि औड़िहार जंक्शन व गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वीडियो वाहन एवं बैण्ड युक्त बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें एलईडी पर जागरूकता वीडियो दिखाकर लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की गई। औड़िहार में आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमार समेत एसआई एसजे यादव, सहायक उपनिरीक्षक बीके चौबे, वेदानंद राय आदि ने लोगों को जागरूक किया। जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में एलईडी वीडियो वाहन पर वीडियो चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। वीडियो चलने के बाद वहां से बाइक रैली निकाली गई। लोगों को रेलवे के नियमों समेत साफ-सफाई आदि के बाबत जागरूक किया गया। कहा कि किसी भी दशा में रेल पटरियों को अनाधिकृत ढंग से पार न करें, समपार से जाएं और दोनों तरफ देख लें। पटरियों पर शौच न करने, मवेशी न चराने व ट्रेनों पर पत्थर न मारने की अपील की। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा बनारस के प्राईमरी स्कूल के बच्चों को भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन की विभिन्न घटनाओं से परिचित कराया और आजादी के महत्व को समझाया गया। बताया कि 3 जुलाई को सहतवार, छपरा, छपरा कचहरी, सीवान, थावे व कप्तानगंज स्टेशनों पर भी रेसुब बैंड, एलईडी वीडियो वाहन तथा बाइक रैली आयोजित की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्वोत्तर रेल के महाप्रबंधक ने वाराणसी-गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर रेलखंड का किया निरीक्षण
कासिमाबाद : पुलिस को मिली दो सफलता, हिस्ट्रीशीटर समेत अवैध तमंचे संग एक बदमाश गिरफ्तार >>