19 जुलाई से चल रहे चातुमार्स कार्यक्रम में हो रहा शिवमहापुराण का पाठ, आयोजक ने की शामिल होने की अपील





गाजीपुर। पावन चातुर्मास का दिव्य आयोजन शहर के ददरी घाट स्थित संकटमोचन मंदिर में विख्यात संत आशुतोष चैतन्य महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुए मुख्य आयोजक डा. प्रतिमा सिंह ने बताया कि इस दौरान रोजाना ब्रह्मबेला से सुबह 11 बजे तक रुद्राभिषेक, पूजन अर्चन, महाभिषेक आदि कार्य किए जाने के पश्चात शाम 3 से 5 बजे तक शिवमहापुराण कथा का पाठ किया जाता है। बताया कि बीते 19 जुलाई से चल रहा ये ज्ञान कथा यज्ञ आगामी 14 सितंबर तक निर्बाध चलेगा। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होकर लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर अजीत कुमार सिंह, रामआशीष सिंह, कंचन जायसवाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों में बंटी यूनिफार्म, नई-नवेली ड्रेस पाकर चहके बच्चे
गुलाम भारत में भी आजाद थे चंद्रशेखर, बचपन में दिखाया था अंग्रेजों को अपना जौहर - डा. इंदीवर >>