महाहर धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाएं जांचने पहुंचे डीएम व एसपी, सुरक्षा के लिए लगाई गई हैं इतनी फोर्स





मरदह। कस्बा स्थित ऐतिहासिक धाम महाहर धाम में श्रावण माह में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को जांचने के लिए रविवार को जिलाधिकारी के. बालाजी व पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण कर शिव मंदिर परिसर में शिव भक्तों की होने वाली भीड़ के सुरक्षा का जायजा लिया। धर्म और आस्था के पावन धाम भोलेनाथ की स्थली महाहर धाम में श्रावण माह में दर्शन-पूजन करने आने वाले कांवरियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने वहां पर स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क, बिजली, पानी, व्यवस्था सहित साफ-सफाई का भी जायजा लिया। डीएम ने बताया महाहर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी, सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया जा चुका है, सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता जगह-जगह रहेगी, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, जल व्यवस्था, प्रकाश, फायर ब्रिगेड, पुलिस, पीएसी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेंगे। पुुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कि दृष्टि से वहां पर एक क्षेत्राधिकारी, दो इंस्पेक्टर, दो थानाध्यक्ष, आठ सब इंस्पेक्टर, पांच हेड कांस्टेबल, 65 आरक्षी, पांच महिला आरक्षी, 12 रिजर्व आरक्षी, फायर ब्रिगेड की एक टीम, डेढ़ सेक्शन पीएसी, पांच सीसी कैमरे, 24 होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, चिकित्सकों की टीम समेत मेटल डिटेक्टर आदि की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि श्रावण के पहले सोमवार को धाम में प्रतिवर्ष कांवरियों व श्रद्धालुओं की जल चढ़ाने के लिए भारी भीड़ होती है। जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने भी सुरक्षा में कोई ढिलाई न बरतने की हिदायत दी है। इस मौके पर सदर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष रामबचन सिंह, सचिव वीरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान वशिष्ठ शर्मा, पूर्व प्रधान शिवलाल यादव, शशिधर सिंह, प्रवीण पटवा, संजय कुमार, मौजनाथ गिरी, थानाध्यक्ष श्यामजी यादव, एसआई नागेश्वर तिवारी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मछली मार रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत, मौत देख हलकान हो गए साथी
झाड़ू लगाने के लिए सफाईकर्मी ने खिसकाई चौकी तो दुकानदारों ने जमकर पीटा, धरने पर बैठे सफाईकर्मी >>