झाड़ू लगाने के लिए सफाईकर्मी ने खिसकाई चौकी तो दुकानदारों ने जमकर पीटा, धरने पर बैठे सफाईकर्मी





मरदह। महाहर धाम शिव मंदिर में पूरे सावन माह में साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए ब्लाक मुख्यालय से 28 सफाई कर्मी तैनात किए गए हैं। लेकिन रविवार की सुबह नौ बजे उस समय परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया जब सफाई कर्मी दिनेश कन्नौजिया व प्रधान बिन्द राम मंदिर के करीब साफ सफाई करने के दौरान रास्ते में पङ़ी दुकानदार के चौकी को दूसरी तरफ खिसका दिया। जिससे गुस्साए दुकानदार ने अपने चार-पांच साथियों संग सफाईकर्मियों को गाली देने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही उन्हें मारने पीटने लगे। मंदिर समिति के लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। वहीं दुकानदार द्वारा मारपीट किए जाने के बाद वहां तैनात सभी कर्मचारी काम बंद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे और धरने पर बैठकर वहीं नारेबाजी करने लगे। दोपहर 3 बजे तक चले इस धरने के बाद एडीओ नर्मदेश्वर तिवारी पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार, ग्राम प्रधान वशिष्ठ शर्मा, शिवप्रसाद, सूर्यजीत कुमार, बिन्दा राम, राजेश कुमार, रंजीत कुमार, दिनेश राम, प्रधान बिन्द राम, दुर्गविजय कुशवाहा, आनंद बिहारी यादव, रंजन कुमार पासवान, अवधेश पाल, प्रदीप कुमार वर्मा, बुद्धिराम, हरिकेश कुमार आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाहर धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाएं जांचने पहुंचे डीएम व एसपी, सुरक्षा के लिए लगाई गई हैं इतनी फोर्स
मासिक बैठक में क्षत्रिय महासभा ने की एकजुटता की अपील, संगठन को मजबूत बनाने पर दिया बल >>