विभाग को हैंडओवर न होने से शोपीस बना है करोड़ों की लागत से बना सीएचसी भवन, 2014 में 30 बेड का अस्पताल शुरू कराने का था वादा



अशोक कुशवाहा की खास खबर



देवकली। क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय स्थित करोड़ो रूपए की लागत से बना नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभाग को स्थानान्तरित न होने के चलते अब वो सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है और लोगों को समुचित चिकित्सा के लिए जिला मुख्यालय अथवा सैदपुर सीएचसी की तरफ रूख करना पड़ता है। ब्लाक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य भाजपा शासनकाल में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रामबाबू हरित के प्रयास से शुरू हुआ था और इसे किसी भी हाल में वर्ष 2014 तक शुरू कर देना था। इस बीच कई ठेकेदार बदले और बसपा शासन के दौरान एनआरएचएम घोटाला हो जाने के चलते काम बाधित हो गया। उसके बाद से ही ये आज तक उसी हालत में पड़ा है और अपने अंतिम चरण की बाट जोह रहा है। इस दौरान कई सरकारें आई और गईं, लोकसभा व विधानसभा चुनावों में ये मुद्दा भी बना लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद ये हमेशा की तरह टांय टांय फिस्स हो गया। अब स्थिति ये है कि ये नया सीएचसी देख रेख और मरम्मत के अभाव में जर्जर होने की कगार पर पहुंच गया है। इस तरफ न तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान गया और न ही प्रशासन का। इस बाबत लोगों ने तत्काल उक्त भवन को विभाग द्वारा टेकओवर उसे शुरू कराने की मांग की है। गौरतलब है कि भवन के प्रस्तावित होने व निर्माण शुरू होने के बाद से लोगों को भरोसा दिया गया था कि जल्द ही इसे तैयार कर यहां पर आधुनिक सुविधाओं से लैस 30 बेड का अस्पताल 2014 तक संचालित करा दिया जाएगा। इस बारे में कोई अधिकारी भी कुछ कहने को राजी नहीं हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज