कांवरियों की सुरक्षा व विशेष सुविधाओं के लिए रेलवे समेत पुलिस विभाग मुस्तैद, बैठक में बनाई योजना





सैदपुर। श्रावण मास मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए शुक्रवार की शाम को क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस बल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान बलिया रेंज जीआरपी के क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह व स्टेशन अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक ली और पूरे मेला व पवित्र माह में कांवर यात्रा करने वालों को दी जाने वाली सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था पर जरूरी दिशा निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों की सुरक्षा, भक्तों की सुविधा, कांवरियों के आने जाने के रास्तों की ट्रैफिक आदि को व्यवस्थित करने की रूपरेखा तैयार की। क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने निर्देश दिया कि औड़िहार जंक्शन पर उतरने वाले कांवरियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि कांवरियों की सुविधाओं के सभी इंतजाम स्टेशन पर कर लिए गए हैं। उन्होंने प्रशासन के साथ ही कांवरियों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी कांवर यात्री हमारी व्यवस्था में सहयोग करते हुए अपनी पवित्र यात्रा को निर्बाध पूरी करें। इस मौके पर आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा, जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार साहनी, सैदपुर कोतवाली के एसएसआई सुधाकर राय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गजब! जानकारी होते हुए भी सूबे के ऊर्जा मंत्री भी नहीं बदलवा पा रहे यहां का 10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर
शिक्षकों के बाद अब बीईओ देंगे सरकार को नई शिक्षा नीति पर सुझाव, डायट प्राचार्य ने जिले भर के बीईओ को सौंपा नई शिक्षा नीति का ड्रॉफ्ट >>