6 अप्रैल को स्थापना व 14 अप्रैल को समरसता दिवस मनाएगी भाजपा, बूथ स्तर पर मनाने के लिए हुई बैठक





गाजीपुर। भाजपा के गाजीपुर लोकसभा चुनाव समिति की बैठक जिला कार्यालय पर हुई। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के कार्यों ने देश के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दिया है। इससे समाज की अधिकांश जरूरतें पूरी होने के साथ ही देश का विकास और भाजपा कार्यकर्ताओं का क्षेत्र में सम्मान बढ़ा है। लाभार्थी सम्पर्क अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के सभी पात्रों को मिल रहा है। यही भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने बताया कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को समरसता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान हर वर्ष की तरह इस साल भी बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ताओं से विचारों, संबंधों, कार्यों तथा दायित्वों के प्रति ईमानदार रहकर जनता की सेवा में समर्पित होकर कार्य करने की अपील की। कहा कि इस बार गाजीपुर लोकसभा चुनाव में सिर्फ पिछली हार का बदला ही नहीं लेना है, बल्कि जीत का एक कीर्तिमान भी कायम करना है। इस मौके पर लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, शिवपूजन राम, शालिनी यादव, अशोक तिवारी, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, रमेश सिंह पप्पू, मनोज सिंह, सुरेश बिंद, नरेन्द्र पाठक, रामेश्वर कुशवाहा, ओमप्रकाश राम, शशिकान्त शर्मा, दीलिप गुप्ता, सोमारु चौहान, सुशील सिंह आदि रहे। संचालन अवधेश राजभर ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फद्दूपुर से जखनियां वाया मनिहारी तक की सड़क हुई जर्जर, मरम्मत के लिए संघर्ष समिति ने एसडीएम को दिया पत्रक
सुहवल : बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, नहीं लग सका सुराग >>