जखनियां में जमकर मना होली का त्योहार, सुबह से रात तक रंग-अबीर में रहे सराबोर, आज पुलिसकर्मियों ने खेली होली





जखनियां। होली का त्योहार पूरे क्षेत्र में परंपरागत ढंग से रंग व अबीर-गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया। होली पर सुबहसे लेकर देर रात तक फागुन गीत के साथ लोग मस्ती में झूमते रहे। सुबह में जहां रंगों की होली हुई तो शाम को लोग आपस में अबीर-गुलाल का तिलक लगाकर व नए कपड़े पहनकर एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाईयां दे रहे थे। सोमवार को होली बीतने के बाद कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को जमकर होली खेली। उन्होंने रंग, अबीर से होली खेलते हुए कपड़ा फाड़ होली खेली। इसी क्रम में क्षेत्र के बारोडीह गांव के बागेश्वर नाथ शिवालय से भगवान शिव की झांकी निकालकर फागुन गीत गाते हुए लोगों ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। जिसमें क्षेत्र के बुढ़ानपुर, रामपुर बलभद्र, पदुमपुर सरदरजहांपुर में भी लोकगीत पर लोग नाचते रहे। पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस के साथ रिजर्व पुलिस लाइन से भी दर्जनों पुलिसकर्मी पहुंचे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : होली के दिन बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में मनबढ़ों ने अधेड़ की फोड़ी मोबाइल, की मारपीट
जखनियां : घटना को अंजाम देने जा रहा बदमाश कट्टा संग गिरफ्तार, अपराध करने के लिए किराए पर लिया था कमरा >>