पीजी कॉलेज ने प्रदेश में बढ़ाया गाजीपुर व पूर्वांचल विवि का नाम, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में बना चैंपियन





गाजीपुर। बागपत के बड़ौत स्थित दिगंबर जैन कॉलेज में बीते दिनों हुए प्रदेश स्तरीय रोवर्स-रेंजर्स समागम 2024 में गाजीपुर सहित पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाली पीजी कॉलेज की टीम ने पूरे प्रदेश में चैंपियन का खिताब हासिल करते हुए पूरे जिले व कॉलेज का नाम प्रदेश में रोशन किया है। जिसके बाद पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बीते 11 से 13 मार्च तक इसका आयोजन किया गया था। जिसमें गाजीपुर की स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था। पीजी कालेज की टीम ने शुरु से ही अपना वर्चस्व बनाए रखा। अलग-अलग प्रतियोगिता, जिसमें टेंट निर्माण, पुल निर्माण, फायर फाइटिंग, रोल प्ले, ध्वज शिष्टाचार, झांकी, लोक गीत, लोक नृत्य, किम्स गेम आदि में पीजी कॉलेज ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने टीम की इस जीत पर सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए महाविद्यालय को पूरे प्रदेश में चैम्पियन बनाने पर आभार भी जताया। कहा कि महाविद्यालय परिवार व जिले के लिए ये गौरवशाली क्षण है। बताया कि महाविद्यालय की ये रोवर्स एवं रेंजर्स टीम जनपदीय तथा विश्वविद्यालय स्तर के 2024 के समागम में भी विजेता रही हैं। बताया कि लगातार कई वर्षों से हम प्रदेश चैम्पियन हो रहे हैं। इस मौके पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉ मनोज मिश्र, डॉ अतुल सिंह, अशोक सिंह, दिनेश सिंह यादव, जिला संगठन आयुक्त प्रमोद यादव, इनामुल्लाह अंसारी, प्रो. एसडी सिंह, प्रो. जी. सिंह, प्रो. एसएन सिंह, प्रो अरुण यादव, लव सिंह, अशोक सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोकशी के लिए बिना नंबर की गाड़ी में गोवंशों की तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार, मरी हुई गाय व 6 बछड़े बरामद
ठंडे बस्ते में गई चकमहताब गांव में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप की जांच, पीडी ने दिया था निर्देश >>