सैदपुर में हुआ एथलेटिक्स मीट, विजेता खिलाड़ियों को गुजरात की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिलेगा खेलने का मौका





सैदपुर। गाजीपुर एथलेटिक संघ के तत्वावधान में नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में अनिल बिन्द को लंबी कूद और 600 मीटर दौड़ में पहला स्थान मिला तो राजेंद्र को दूसरा स्थान मिला। वहीं बालिकाओं में लंबी कूद में प्रीति कुमारी को पहला और आरती यादव को दूसरा स्थान मिला। 60 मीटर दौड़ में अनिल को पहला स्थान और अजीत को दूसरा स्थान मिला। 16 वर्ष बालिकाओं में 60 मीटर दौड़ में प्रिया राय को पहला व खुशबू यादव को दूसरा स्थान मिला। वहीं बालकों में अविनाश पासवान को प्रथम व नीतीश यादव को दूसरा स्थान मिला। जिला सचिव डॉ रूद्रपाल यादव ने बताया कि गुजरात में आगामी 16 से 18 फरवरी तक राष्ट्रीय अंतर्जनपदीय जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इसी के लिए इसका आयोजन किया गया। आज उसी में चयन के लिए ट्रायल्स हुए हैं। चयनित खिलाड़ी गाजीपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवाचारी शिक्षण मूल्यांकन पर डायट में हुआ आयोजन, नई शिक्षा नीति को बताया देश की विकास में मील का पत्थर
करंडा ब्लॉक में लगा रोजगार मेला, 272 में 156 हुए चयनित >>