गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर रहे कार्यों के चलते कई ट्रेनों को किया गया रद, यात्रा के पूर्व देखें सूची





वाराणसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए लखनऊ मण्डल के गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए मार्ग पर ब्लॉक लिया गया था। जिसके चलते कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है। जिसके क्रम में गोरखपुर एवं छपरा से 6 से 9 मई तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। वहीं वाराणसी सिटी 7 से 9 मई तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से 8 व 9 मई को चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी से 7 व 8 मई को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से 7 से 9 मई तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस व प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 8 मई को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वैश्विक संस्था ओमकारम् करा रही ऑडिशन, गाजीपुर से चुने जाने वाले 12 कलाकार करेंगे भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ परफॉर्म
रेलकर्मियों व सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के साथ ही आमजन को रेल मंत्रालय ने दिया सुनहरा अवसर, मौलिक रचना लिखने पर मिलेगा 20 हजार का ईनाम >>