वैश्विक संस्था ओमकारम् करा रही ऑडिशन, गाजीपुर से चुने जाने वाले 12 कलाकार करेंगे भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ परफॉर्म





गाजीपुर। भारतीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय संस्था ओमकारम् के तत्वावधान में विश्व प्रसिद्ध सितार वादक व भारत रत्न पंडित रविशंकर के ननिहाल गाजीपुर में ऑडिशन कार्यक्रम होगा। इस दौरान ‘राम रमैया‘ के माध्यम से लोकल फॉर वोकल के तहत गाजीपुर में 12 कलाकारों का चयन होगा। जानकारी देते हुए गंधर्व म्यूजिक एकेडमी के निदेशक विद्यानिवास पांडेय ने बताया कि पूरे प्रदेश में चल रहे ऑडिशन के क्रम में हर जिले से 10 से 50 वर्ष तक के कलाकारों का ऑडिशन लेकर कुल 12 कलाकारों को चयनित करना है। जिन्हें 15 मई को भजन सम्राट व पद्म श्री अनूप जलोटा के साथ मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। इसके बाद उन 12 में से टॉप 4 कलाकारों का चयन होगा, जो पूरे देश में अनूप जलोटा के होने वाले कुल 25 कार्यक्रमों में उनके साथ हिस्सा लेंगे। भारत रत्न पंडित रविशंकर के भांजे व ओमकारम् के राष्ट्रीय अध्यक्ष नबारून चटर्जी ने कहा कि अब गाजीपुर का ऋण चुकाने का समय आ गया है। इस आयोजन की शुरूआत गोरखपुर से हो गई है। इसका अगला पड़ाव गाजीपुर होगा, जहां 10 मई को ऑडिशन किया जाएगा। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ आशीष मिश्र ने बताया कि संस्था द्वारा शासन के आदेश पर पूरे देश में कुल 51 घाटों को इसके लिए चिह्नित किया गया है। जिसमें गाजीपुर सहित उत्तर प्रदेश के 8 घाट भी शामिल हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतगणना स्थल का एसडीएम ने किया निरीक्षण, 6 टेबलों पर होगा सैदपुर के 7 चेयरमैन व 77 सभासद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर रहे कार्यों के चलते कई ट्रेनों को किया गया रद, यात्रा के पूर्व देखें सूची >>