उम्दा गुणवत्ता वाली सड़क के कार्य को घटिया बताकर जखनियां विधायक ने रोका काम, अधिकारियों ने दिया जवाब, अब कमीशन मांगने के वायरल कंटेंट पर सफाई दे रहे विधायक





जखनियां। बीते दिनों जखनियां के एक घटिया गुणवत्ता की सड़क को पैरों से खुरचकर मौके पर ही ठेकेदार को फटकार लगाने वाले जखनियां विधायक बेदीराम द्वारा क्षेत्र के एक निर्माणाधीन सड़क का काम रूकवा दिया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने सड़क की गुणवत्ता बढ़िया बताई है और कहा कि इसके बावजूद काम रूकवाया गया। जखनियां से शादियाबाद तक की 8.2 किलोमीटर तक की सड़क के बनने की जानकारी विधायक बेदी राम को होने पर उन्होंने अपने प्रतिनिधि संजय को मौके पर भेजकर घटिया गुणवत्ता होने का आरोप लगाकर काम रुकवा दिया। इस बात की जानकारी होने पर पीडब्ल्यूडी के एई खुर्शीद अहमद व जेई अनिल वर्मा ठेकेदार के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने हो रहे कार्यों की जांच करते हुए सड़क पर डाली गई पिच की खुदाई की और मानक देखा तो पता चला कि इस बार सड़क मानक के अनुरूप बनाई जा रही थी। इसके बावजूद उसे रोका गया। जेई अनिल वर्मा ने बताया कि जखनियां से शादियाबाद तक की ये सड़क 66 लाख 92 हजार रूपए की लागत से बनाई जा रही है। बताया सड़क की गुणवत्ता व मोटाई 2 सेमी के सापेक्ष 3 सेमी पाई गई। बताया कि गिट्टी कुटाई के बाद पीसी की मोटाई इतनी ही होनी चाहिए। जांच में ये सड़क पूरी तरह से मानक के अनुरूप पाई गई। तारकोल व सील कोड सहित मोटाई पर्याप्त मानक से सही है। विधायक द्वारा खराब सड़क बनाने के आरोप पर एई ने कहा कि उनका ये आरोप पूरी तरह से निराधार है। सड़क बनाने के दौरान संबंधित अधिकारियों व विभाग के मेठ द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं विधायक बेदी राम का एक वायरल सामने आया। जिसमें कमीशन की बात हो रही है। इस बाबत विधायक बेदी राम ने कहा कि वायरल करने वाले विरोधी हैं। कहा कि वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से गलत है। मैंने किसी से कमीशन की बात नहीं की है और न ही मैंने कभी किसी से कमीशन की मांग की है। कहा कि शासन की मंशा है कि भ्रष्टाचार को रोका जाए और सड़क मानक के अनुसार ही बने। कहा कि खराब सड़क की शिकायत पर मैंने जांच के लिए प्रतिनिधि को भेजा था। जांच के बाद पुनः काम चालू करवा दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं से जागरूक करने के लिए हुआ नारी सम्मेलन, दी गई जानकारी
पीएचसी पर मना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, गर्भवतियों की निःशुल्क जांच कर दी गई सलाह >>