पीएचसी पर मना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, गर्भवतियों की निःशुल्क जांच कर दी गई सलाह





सादात। क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। पीएचसी पर पहुंची दर्जनों गर्भवती महिलाओं की जांच कर आवश्यक सुझाव और दवाएं दी गयी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रामजी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर आईं गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सभी जांचें, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व पेट से जुड़ी अन्य जांच की निःशुल्क सुविधा दी गई। इसके साथ ही नव दंपति व परिवार नियोजन लाभार्थियों को स्वस्थ परिवार-खुशहाल परिवार के लिए परामर्श भी दिया गया। गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ एवं संतुलित खान-पान, आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रामजी सिंह के साथ ही काउंसलर रानी यादव, बीसीपीएम विभा गुप्ता, प्रभात मौर्या, देवेन्द्र पाण्डेय आदि ने सलाह दिया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सजग रहने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्हें संतुलित और स्वस्थ आहार का सेवन करना चाहिए जिससे गर्भस्थ शिशु को भी बेहतर आहार मिलता रहे। इसके साथ ही गर्भवती को प्रसव पूर्व की सभी जांचें और कम से कम चार तो अवश्य ही करानी चाहिए, ताकि उन्हें उपयुक्त चिकित्सीय परामर्श मिलता रहे। गर्भावस्था के दौरान आयरन की कम से कम 180 गोलियों का सेवन करना चाहिए, जिससे रक्ताल्पता की बीमारी को दूर किया जा सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उम्दा गुणवत्ता वाली सड़क के कार्य को घटिया बताकर जखनियां विधायक ने रोका काम, अधिकारियों ने दिया जवाब, अब कमीशन मांगने के वायरल कंटेंट पर सफाई दे रहे विधायक
अधिक से अधिक लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर पीएचसी पर बनाया गया माइक्रो प्लान >>